सीमेंट फैक्टरियों में फूंकी जा रही हैं करोड़ों की मैगी | Maggi being Blown Into Cement Factories

2019-09-20 0

मैगी अब सीमेंट फैक्टरियों में ईंधन के रूप में फूंकी जा रही है। नेस्ले इंडिया ने कहा कि बाजार से 210 करोड़ रुपए मूल्य की मैगी वापस लेकर नष्ट की जा रही है। नेस्ले इंडिया ने नष्ट की जाने वाली मैगी की कीमत 320 करोड़ रुपए आंकते हुए कहा कि इसके अधिकतरहिस्से का उपयोग सीमेंट फैक्टरियों में ईंधन के रूप में हो रहा है।